मीडिया जगत से जुड़ी खबरें भेजे,Bhadas2media का whatsapp no - 9411111862

त्योहारी सीजन के तहत थाना श्यामपुर पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर दूध, मावा, पनीर की गयी चेकिंग,

 त्योहारी सीजन के तहत थाना श्यामपुर पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर दूध, मावा, पनीर की गयी चेकिंग,

त्योहारी सीजन के तहत थाना श्यामपुर पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर दूध, मावा, पनीर की गयी चेकिंग,संयुक्त चेकिंग अभियान में कुल 26 लोगो के माल का सैंपल लेकर भेजा लैब,मिलावटी सामान बेचने वालो को बिल्कुल भी नही बक्शा जायेगा

आगामी धनतेरस, और दीपावली के पर्व के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में बॉर्डर पार से मिलावटी और सिंथेटिक सामानों की सप्लाई बड़े पैमाने पर होती है जिससे मिठाईयां और अन्य खाने के सामान बनाए जाने से शरीर में कई तरह की बिमारियां होने की संभावना रहती है।इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार थाना श्यामपुर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों ने जॉइंट अभियान चलाकर बिजनौर मुरादाबाद बरेली से आने वाले सभी दुग्ध और पनीर व अन्य सामानों से भरे हुए वाहनों को चेक किया गया और उनमें से करीब ऐसे वहां जो दूध मावा पनीर लेकर हरिद्वार आ रहे थे उन 26 लोगों के माल का सैंपल लेकर लैब में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *