तथाकथित पत्रकारों का क्षेत्र में आतंक,कभी पुलिस तो कभी पत्रकारिता की धमकी देकर अवैध उगाही
रुड़की। पिरान कलियर क्षेत्र में तथाकथित पत्रकारो का आतंक बढ़ता जा रहा है कलियर क्षेत्र में इन दिनों तथाकथित पत्रकारों की बाढ़ आई हुई है। एक तथाकथित पत्रकार क्षेत्र की जनता को पत्रकार बताकर लोगों से डरा धमकाकर अवैध उगाही कर रहा है। तथाकथित पत्रकार अपना नाम श्रवण कुमार रुड़की का बता कर तो कभी पत्रकारिता की धमकी देकर अवैध उगाही कर रहा है। तथाकथित पत्रकार लोगों को कभी पुलिस की धमकी देकर तो कभी किसी चैनल का पत्रकार बताकर लोगों से पैसो कि उगाही कर रहा है। तथाकथित पत्रकार एक स्थानीय पत्रकार का नाम बदल कर बता रहा है तो कभी किसी-कभी किसी चैनल के नाम से क्षेत्र के लोगों को ब्लैक मेल कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तथाकथित पत्रकार कलियर क्षेत्र के कई लोगों को डरा धमकाकर ब्लैक मेल करके उनसे अवैध उगाही कर चुका है। आपको बता दें कि तथाकथित पत्रकारों का एक ग्रुप क्षेत्र में सक्रिय हैं। तथाकथित पत्रकार की पोल जब खुली जब एक स्थानीय निवासी से तथाकथित पत्रकार डरा धमकाकर पैसे मांगने लगा और स्थानीय निवासी ने पत्रकार से पूछा कि किस चैनल से है और अपना आई कार्ड दिखाओ तो तथाकथित पत्रकार श्रवण कुमार अपनी बगले झांकने लगा और वहां से रफुचकर हो गया। तथाकथित पत्रकार लोगों को पुलिस से लेकर खुफिया विभाग के अधिकारियों से अपने संबंध बताकर रोब जमाकर अवैध उगाही करने में लगा हुआ है। तथाकथित पत्रकार ग्रुप का एक और सदस्य पुलिस,एल आई यू ,एस ओ जी, के अधिकारियों के साथ अपनी साठ गांठ बताकर लोगों को बोलता है कि इन सभी अधिकारियों को दावत देनी है पैसों का इंतजार करो वरना जेल की हवा खानी पड़ेगी।
राव सरवर साबरी (पत्रकार)
var /*674867468*/