यूपी के हमीरपुर में यूपी और उत्तराखंड के चैनल हिंदी खबर के एक रिपोर्टर ने आज बीच सड़क और सरे बस स्टैंड एक नारी और लड़की की आबरू को तार तार किया है हिंदी खबर के रिपोर्टर ने जिस प्रकार एक लड़की को भरे बाजार मारा और भद्रता की जिससे पत्रकारिता समाज की घोर बेज्जती हुई है एक सम्भ्रांत चैनल के रिपोर्टर को ये करना शोभा नही देता है जहाँ एक ओर प्रदेश की योगी सरकार नारी शशक्तिकरण अभियान चला रही हो वही समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार अपनी पत्रकारिता का ऐसा दुरप्रयोग कर रहे है जो समाज मे घोर निंदा का विषय हो ऐसी पत्रकारिता का मै घोर विरोध करता हूँ। आज बीच सड़क में एक लड़की की पिटाई कर दी गयी यह एक स्थानीय होटल में खाना खाने गयी थी जिसके बाद होटल मालिक द्वारा लड़की से अभद्रता की गई जिसका लडक़ी ने विरोध किया जो होटल मालिक को न गवार गुजरा और होटल मालिक ने उसे सरे बाजार गिरा कर मारा।
पत्रकार साहब उस बेसहारा लड़की को जमीन में गिराकर मारते रहे लेकिन समाज के ठेकेदार कहने वाले राहगीरों ने उसे बचाना उचित नही समझा औऱ तो और अशाह लड़की ने उल्टा पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करना उचित समझा और पुलिस ने एन सी आर भी दर्ज कर ली वहां रे पुलिस प्रशाशन जिसने पीड़ित का पक्ष भी नही लिया।हमीरपुर जिले में हिंदी खबर के पत्रकार दिनेश कुशवाहा पिछले 2 सालों से इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े हैं। इनका होटल भी चलता है लेकिन इन पत्रकार महोदय ने पत्रकारिता सिर्फ इस लिए ज्वॉइन की थी ये पत्रकार महोदय पत्रकारिता की आड़ में गुंडई भी कर सके जो इन्होंने सरे बस स्टैंड की इन्होने एक मजलूम लड़की को गिरा कर सरे बस स्टैंड मारा और उल्टा उसके ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया जो अशोभनीय है
नीचे इस खबर से सम्बंधित देखे वीडियो
(हमीरपुर से एक पत्रकार द्वारा भेजी गई खबर के आधार पर)
भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक
var /*674867468*/