मुज़फ्फरनगर किसान महापंचायत की रिपोर्टिंग करते वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पसीने से तरबतर थे.उनकी टी शर्ट भीग चुकी थी.चेहरे से भी पसीना पानी की तरह निकल रहा था.पास में खड़े एक सिख किसान से ये देखा नहीं गया और उन्होंने अपना रुमाल निकाल अजीत जी का चेहरा पोंछना शुरू कर दिया. देश के किसान जानते हैं कौन पत्रकार बरसात और गर्मी और सबसे बड़ी बात इस सरकार के जुल्म के बीच उनकी सही खबर देश को बता रहा है और कौन पत्रकार एसी रूम में बैठकर उनके खिलाफ नफ़रत बांट रहा है.ये प्यार अनमोल है.
This is PURE GOLD ❤️
ये आज #MuzaffarnagarPanchayat में हुआ@ajitanjum जी को पसीने में रिपोर्टिंग करते देख पास खड़े किसान से रहा नहीं गया
अपना रुमाल निकाला और….. भावुक करने वाला पल
इतना प्यार और इज़्ज़त
इसे आपने अपनी मेहनत से कमाया है #मुजफ्फरनगर_किसान_पंचायत pic.twitter.com/eqVNsi6Yxg— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) September 5, 2021
कमल शुक्ला जी वरिष्ठ पत्रकार
भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक
var /*674867468*/