श्रीनगर के लाल चौक पर 26 साल का पत्रकार 2 ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार
श्रीनगर: पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर के लाल चौक से एक 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया और कहा कि उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं एक पुलिस अधिकारी ने उसकी पहचान खुरे पंपोर के फारूक अहमद भट के पुत्र आदिल फारूक भट के रूप में की। वर्तमान में वे पिछले एक साल से सीएनएस समाचार एजेंसी में उप संपादक के रूप में कार्यरत हैं अधिकारी ने कहा, “उसके बैग से दो जिंदा हथगोले बरामद किए गए,” अधिकारी ने कहा, “उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।”
कश्मीर के श्रीनगर से समीर की रिपोर्ट
भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादकvar /*674867468*/