हरे भरे पेड़ो को काटकर बनाया जा रहा हे कुट्टी रामनगर के जंगलो मे किसके इशारे पर चल रही हे? भारी भरकम कटर मशीने
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को रामराज्य बनाने में लगे हुए हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री धामी हर डिपार्टमेंट के अधिकारियों को लगातार निर्देशित भी कर रहे हैं और लगातार भ्रष्टाचार पर कार्यवाही भी हो रही है उत्तराखंड की बहुमूल्य वन संपदा देश के लिए बड़ी धरोहर है यहां हरे भरे पेड़ मानव जीवन का संतुलन बनाए रखते हैं क्लीन एंड ग्रीन का सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी है
लेकिन लगातार हरे भरे पेड़ों का कटान हो रहा है
देश बिदेश ने पहचान रखने बाला जिम कॉबेट के जंगलो मे बहुमूल्य वन संपत्ति को कभी सफाई के नाम पर कभी बेध कटान कागजो के नाम पर जंगल उजाड़ो अभियान प्रगति पर है यह काला खेल वन विभाग के छोटे कर्मचारियोंयो को दबाब मे लेकर कुछ लोग पत्रकार का मुखौटा लगाकर खेल रहे है जिसकी भनक वन विभाग के अलग अधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रही है बड़े अधिकारियों को यही दर्शाया जाता है की जंगल में केवल सफाई चल रही है जिसकी आड़ में बड़ी भारी भरकम कटर मशीनों से हरे भरे पेड़ों को कुट्टी बनाकर मोटे दामों में बेचा जा रहा है जंगल की बेशकीमती संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है अगर यह खेल इसी तरह चलता रहा जंगल के आला अधिकारियों ने मामले में संज्ञान नहीं लिया तो वह दिन दूर नहीं वन महकामें के छोटे कर्मचारियों को डरा धमका और बहला फुसला कर पत्रकार का मुखौटा पहन कर अपने आप को पत्रकार बताने वाले माफिया जंगल को निग़ल जाएंगे और जंगल के होने वाले नुकसान से मानव जीवन को खतरा पैदा हो जाएगा