• November 29, 2024

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने खेली फूलों की होली मुख्य अतिथि रवि बजाज रहे शामिल

 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने खेली फूलों की होली मुख्य अतिथि रवि बजाज रहे शामिल

खबरें भेजने के लिए Bhadas2media का whatsapp no 9411111862

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इकाई हरिद्वार ने आज होली मिलन कार्यक्रम हरिद्वार स्थित एक होटल में मनाया सभी देशवासियों को बधाई देते हुए प्यार व स्नेह के साथ इस त्यौहार को मनाने की अपील की वहीं यूनियन के अध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू व महामंत्री ने कहा कि यह रंगों का त्योहार है इस दिन सभी को भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाए और सभी गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे के साथ इस रंगों भरे त्यौहार को हंसी खुशी के साथ मनाए वही यूनियन के सचिव सददाम हुसैन व नावेद अख्तर ने सभी से अपील की कि जिस तरह हम सभी त्योहारों को हंसी खुशी और प्यार के साथ मनाते हैं ठीक उसी तरह होली के रंग भरे त्यौहार को भी एक साथ मिलजुल कर मनाएं और एक दूसरे को बधाई दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि बजाज के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने केक काटकर होली मिलन कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हुए एक दूसरे को बधाई दी और फूलों की होली मनाई इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी अनूप सिंह सिद्धू, ज्ञान प्रकाश पांडे, विनीत धीमान, संजय लांबा, मनोज शर्मा, अशोक गिरी, तुषार, पंकज, देव मेहता, नावेद अख्तर, सद्दाम हुसैन, सुमित गर्ग, संजय कुमार कश्यप, प्रभात कुमार, ए आर खान, योगेश कुमार शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, नवीन कुमार, बबलू थपयाल, पंकज जयसवाल, गौरव कुमार, अनिल कुमार, संजय शर्मा, संजय पटवार, अभिनव गर्ग, शिवाकांत पाठक, कमलजीत सिंह, हरविंदर सिंह, राजकुमार अग्रवाल, मनोज शुक्ला, विनोद तिवारी, अमित, सनन्त शर्मा, मनोज आदि उपस्थित रहे सभी सम्मानित ने एक दूसरे को होली के त्यौहार की बधाई दी और प्यार और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

संजय कश्यप संपादक (भड़ास2मीडिया)

var /*674867468*/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share