मीडिया जगत से जुड़ी खबरें भेजे,Bhadas2media का whatsapp no - 9411111862

प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद चुनाव सम्पन्न प्रवीण पेगवाल अध्यक्ष और मनीष कुमार पाल बने महामंत्री

 प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद चुनाव सम्पन्न प्रवीण पेगवाल अध्यक्ष और मनीष कुमार पाल बने महामंत्री

प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद चुनाव सम्पन्न प्रवीण पेगवाल अध्यक्ष और मनीष कुमार पाल महामंत्री एंव विकास सैनी कोषाध्यक्ष बने

प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद के वार्षिक चुनाव बहादराबाद के बाल सदन स्कूल में संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष पद पर प्रवीण पेगवाल और विनय चौहान ने आवेदन किया। जबकि महामंत्री पद पर मनीष कुमार पाल और कोषाध्यक्ष पद पर विकास सैनी सर्वसम्मति से चुने गए। इस दौरान 18 सदस्यों ने मतदान का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिरस्वाल ने नामांकन पत्र दाखिल कराए। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान 18 सदस्यों में से सात वोट विनय चौहान और 11 वोट प्रवीण पेगवाल को पड़े। यहां पर चुनाव अधिकारी अनिल शीर्षवाल ने प्रवीण पेगवाल को चार मतों से विजय घोषित कर दिया। इस दौरान डॉ.अर्जुन नागयान, मनीष कुमार पाल, विनय चौहान, राजीव शास्त्री, करण सिंह चौहान, महिपाल शर्मा, भारत भूषण चंदेला, संजय कुमार, सुखदेव, विशाल कुमार, धर्मराज सिंह, रणविजय, मनोज यादव, अमन, राव सब्बुर, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *