गोविन्द पाण्डेय ने न्यूज़ इंडिया को बोला टाटा, न्यूज़ 24 के साथ की नई पारी की शुरुआत

 गोविन्द पाण्डेय ने न्यूज़ इंडिया को बोला टाटा, न्यूज़ 24 के साथ की नई पारी की शुरुआत

गोविन्द पाण्डेय ने न्यूज़ इंडिया को बोला टाटा, न्यूज़ 24 के साथ की नई पारी की शुरुआत

टीवी पत्रकार गोविंद पांडेय ने न्यूज़ 24 के साथ किया अपनी पारी की शुरुआत। गोविंद यहाँ एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाये गए हैं। इसके पहले गोविंद पाण्डेय न्यूज़ इण्डिया में कार्यरत थे। साल 2018 में ट्रेनी के तौर न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया, नोएडा से अपने करियर की शुरुआत किया यहाँ पर लगभग 11 महीने कार्य किया। फिर जुलाई 2019 में न्यूज़ नेशन पहुँच गए वहां पर गोविंद को अस्सिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर (एडिटोरियल डेस्क) इनपुट डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिली जिसको इन्होंने बखूबी से निभाया। 2.5 साल तक यहाँ पर काम करने के बाद गोविन्द ने न्यूज़ नेशन को अलविदा कह दिया और न्यूज़ इंडिया का हिस्सा बन गए गोविन्द का यहाँ पर डिजिग्नेशन बढ़ गया। न्यूज़ इंडिया ने इनको एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया। फिर कुछ ही समय बाद गोविन्द ने न्यूज़ इंडिया को छोड़कर न्यूज़ 24 जॉइन कर लिया।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सीएमपी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद मास कॉम की डिग्री लेने गोविन्द नोएडा आ गए यहाँ पर न्यूज़ 24 चैनल के कॉलेज ISOMES से इन्होंने ने पत्रकारिता में डिप्लोमा किया और साथ ही साथ ISOMES से ही जो गलगोटिया यूनिवर्सिटीज से एफिलिएटेड है मास्टर जॉर्नलिस्म इन मास कम्युनिकेशन (MAJMC) की डिग्री ली। गोविन्द अभी लॉ की भी पढ़ाई कर रहे हैं।

भड़ास2मीडिया की तरफ से गोविन्द पांडेय को नई पारी की ढेरों शुभकामनाएं।

var /*674867468*/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *