मीडिया जगत से जुड़ी खबरें भेजे,Bhadas2media का whatsapp no - 9411111862

पत्रकारों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया जीनियस प्रेस एसोसिएशन का स्थापना दिवस

 पत्रकारों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया जीनियस प्रेस एसोसिएशन का स्थापना दिवस

पत्रकारों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया जीनियस प्रेस एसोसिएशन का स्थापना दिवस
कानपुर।
जीनियस प्रेस एसोसिएशन का स्थापना दिवस माथुर वैश्य धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों सहित युवा पत्रकारों की भागीदारी रही। पत्रकारों ने पत्रकारिता के विभिन्न विषयों पर चिंतन किया वरिष्ठ पत्रकार संजय मौर्य ने पत्रकारों को उनकी मान मर्यादा को बरकरार रखने की अपील की पत्रकारिता विषय पर उन्होंने कविता का पाठ भी किया।
इसी कड़ी में पत्रकार सुरेश चौरसिया जी ने अपने अनुभवों को साझा किया प्रदेश महामंत्री कुलदीप जी ने गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा चलाए गए प्रताप समाचार पत्र को पुनः र्जीवित करने की अपील की ।
वरिष्ठ पत्रकार नीरज बहल ने बेटियों पर कविता सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी सीसामऊ निशांत शर्मा जी रहे। जिन्होंने पत्रकारों और पुलिस के बीच संबंधों को एक तार की डोर से बंधा बताया । उन्होंने कहा पत्रकार और पुलिस का संबंध ईसीजी की मशीन की रिपोर्ट की तरह होता है जिसमें जिगजैग स्केल होता है पुलिस और पत्रकार बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं चौथा स्तंभ बगैर कोई भी इमारत मजबूती से खड़ी नहीं हो सकती।
जिला महामंत्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों की मदद के लिए कोश स्थापना की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे ने कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद दिया।
वरिष्ठ अजय पत्रकार ने जीनियस प्रेस एसोसिएशन को पत्रकारों की मदद के लिए आगे आने पर साधुवाद दिया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गिरीश खरे प्रदेश अध्यक्ष ,कुलदीप सक्सेना महामंत्री ,सुरेश चौरसिया प्रदेश सचिव कीर्ति शुक्ला, दीपेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव जिला महामंत्री,अनुपम कुमार शुक्ला, राहुल द्विवेदी संपादक अंतराग्नि, रमन श्रीवास्तव दक्षिण मीडिया प्रभारी, आशुतोष द्विवेदी उपाध्यक्ष, राजेंद्र गुप्ता ,आशु गुप्ता, नीमा त्रिपाठी, नीरज बहल(ASL न्यूज़) शालिनी शर्मा, वेद प्रकाश गुप्ता सुबोध त्रिपाठी अरविंद ,विनय मिश्रा, चतुर्वेदी जी, वेद प्रकाश गुप्ता, नीरज, रमेश चंद सैनी संवाददाता दि ग्राम टुडे दैनिक समाचार पत्र, संतोष गुप्ता छायाकार दि ग्राम टुडे हिंदी दैनिक समेत कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवम समापन वरिष्ठ पत्रकार एवं एडवोकेट ,प्रदेश प्रभारी डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी (ब्यूरो चीफ ए भारत न्यूज) ने किया।

संजय मौर्य वरिष्ठ पत्रकार

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *