इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दुनिया में सईद अंसारी सिर्फ एक एंकर का नाम नहीं है, सिर्फ एक सुपरफिट किरदार का नाम नहीं है, सईद अंसारी सिर्फ शानदार प्रोफेशनल ही नहीं हैं, हम लोगों की इस छोटी सी दुनिया में सईद भाई इंसानियत की जीती जागती मिसाल कहे जाते हैं। जितना मधुर ऑन एयर बोलते हैं, उससे ज्यादा मधुर बाहर रहते हैं। चेहरे पर हमेशा चमकती मुस्कान। उनकी मुस्कान और मधुर आवाज से लगता है कि अगर वे डॉक्टर होते तो तमाम मरीज बिना दवा के ही ठीक हो जाते।
सईद भाई के पिताजी अब भी अस्पताल में हैं, लेकिन तबीयत बिल्कुल ठीक है। ये मीडिया की पावर नहीं है, सईद भाई ने अपने व्यवहार से ये बनाया है कि उनके पिताजी को हॉर्ट अटैक की खबर जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची तो वे फौरन इंदौर पहुंच गए। मिलकर हाल चाल जाना। सईद भाई के जन्मदिन पर एक बार फिर से ढेर सारी बधाइयां। आप भी सईद भाई को बधाइयां दीजिए और दुआ कीजिए कि उनके पिताश्री जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएं।
विकास मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार
Bhadas2media का व्हाट्सएप no – 9897606998