छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बीजेपी नेता धोखाधड़ी का शिकार हो गया बीजेपी नेता के साथ सहारा समय टीवी चैनल के भोपाल ब्यूरो प्रमुख अश्वनी मिश्रा ने चैनल खुलवाने के नाम 45 लाख रूपये ठग लिए ठगी का शिकार हुए बीजेपी नेता जब होश में आये तब तक बहुत देर हो चुकी थी जब बीजेपी नेता ने सहारा समय टीवी चैनल के भोपाल ब्यूरो प्रमुख अश्वनी मिश्रा से अपने पैसे मांगे तो सिर्फ उनको दिलासा दी गयी 2018 से बीजेपी नेता अपना पैसा मांगते मांगते थक गए जब पैसा नहीं मिला तो नेता जी ने कानून का दरवाजा खटखटाया और टीवी चैनल के भोपाल ब्यूरो प्रमुख अश्वनी मिश्रा और अज्ञात के खिलाफ रायपुर के थाना राजेंद्र नगर में 420 का मामला दर्ज करवा दिया है औऱ पुलिस जांच में जुट गई हैं जिसके बाद सभी आरोपी फरार है
पत्रकार रिचर्ड्स स्टेपिन (छत्तीसगढ़)
var /*674867468*/