• September 14, 2024

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उत्तराखण्ड ने दी ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धाजंलि

 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उत्तराखण्ड ने दी ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धाजंलि

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उत्तराखण्ड ने शोक सभा आयोजित कर दी ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धाजंलि
हरिद्वार, 27 सितम्बर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उत्तराखण्ड की हरिद्वार इकाई द्वारा  प्रेम नगर घाट पर शोक सभा आयोजित कर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज जी को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
शोक सभा में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उत्तराखण्ड हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि जी महाराज मृदुभाषी, व्यवहारिक व समाज को समर्पित संत थे, उन्होंने अपने जीवन काल में कई कुंभों का सफलतापूर्वक आयोजन कराया, ऐसे संत का असमय संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो जाना संत समाज के साथ ही समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पूरी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में पधारे एसएमजेएन कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील बत्रा ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि जी महाराज की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो स्वयं भी एक संत हैं श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच निष्पक्ष कराकर दोषी लोगों को कठोर सजा दिलाकर संत समाज व सनातन धर्मप्रेमियों के साथ न्याय करना चाहिए।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखण्ड के हरिद्वार इकाई के महामन्त्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि श्रीमहंत  नरेंद्र गिरी महाराज ने अपना समूचा जीवन समाज, धर्म व देश के उत्थान के लिए समर्पित कर रखा था ऐसे संत का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाना सनातन धर्म पर कुठाराघात है। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखण्ड के सदस्य विनीत धीमान ,प्रभात कुमार ,पंकज स्वानि, नवीन कुमार ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक गिरी,मनोज शर्मा ,देवम मेहता ,योगेश कुमार, राकेश वर्मा, संजय कश्यप व बबलू थपरियाल ने श्री महंत नरेंद्र गिरि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

महामन्त्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय

var /*674867468*/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share