हरिद्वार की पत्रकारिता में एक नई जनरेशन आई है जिसमें सुमेश खत्री, सागर जोशी, रिजवान अहमद,हिमांशु भट्ट, गौतम खट्टर, आवेश अंसारी, पुलकित शुक्ला, जीतू राइडर,तुषार गुप्ता, विकास , हिमानी बिष्ट, रितिका थपलियाल, गौरी, सचिन, गौरव रसिक , कालू और इस युवा पत्रकारों में एक नाम और जुड़ा जिसका नाम है सोनू । और हरिद्वार की पत्रकारिता में कहावत बनी जहां ना पहुंचे मोनू वहां पहुंचे पत्रकार सोनू। भले ही हरिद्वार में पत्रकारों की संस्थाएं उन चुनिंदा पत्रकारों को सम्मान देने का काम करती हो जो हमेशा फिक्स रहते हैं। लेकिन सोनू की पत्रकारिता में उन सब से अलग है जो शायद सिर्फ दूसरों की भांड बन गए हैं । जिनका जमीर सिर्फ इतना गिर गया है कि जिसको अपने शब्दों में लिख भी नहीं सकता। एक ऐसा पत्रकार जिसके पास कुछ ना हो और वह है किसी के आगे हाथ फैलाए तो समझ में आता है। लेकिन पत्रकारिता में वह लोग ज्यादा बड़े दलाल हो गए हैं जिनका पेट ईश्वर ने ज्यादा भर दिया है लेकिन फिर भी उनकी हाय हाय खत्म होने का नाम नहीं ले रही। लेकिन विडंबना यह है कि उन्हीं लोगों को सम्मान दिया जाता है। अगर सोनू से कुछ सीख पाए तो जरूर सीखें । विज्ञप्ति भेजने का काम करें लेकिन भांडे ना बने तो ज्यादा अच्छा है। एक ईमानदार एक मेहनती पत्रकार सोनू को काली का सलाम। और महाकुंभ में किए गए कार्य के लिए सोनू को सम्मानित करते इंग्लिश और हिंदी पत्रकारिता के महारथी एमएस नवास और सौहार्द का प्रतीक तनवीर अली
तनवीर अली
भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक
var /*674867468*/