गर्भवती महिला को परेशान कर रहे तीन फ़र्ज़ी पुलिसकर्मियों ने मांगे पांच हजार,दी जेल भेजने की धमकी,
हरिद्वार में आज कल तीन युवकों द्वारा लगातार तांडव मचाया जा रहा है।बता दें कि ये तीनो युवक रावली महदूद के निवासी है।जो कभी पत्रकार बनकर उगाही के लिए निकल पड़ते है तो कभी स्वयम को एस ओ जी और पुलिस कर्मी बताकर लोगो को जेल भेजने की धमकी दे डालते है।तीनो युवकों द्वारा लगातार हरिद्वार व हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे लोगो को शिकार बनाया जा रहा है जो गरीब वर्ग से ताल्लुक रखते है और परिवार का पालन पोषण करने के लिए कहीं सड़क किनारे पर खाने पीने की ठेलिया लगाते है।ऐसे लोगो से कभी अतिक्रमण के नाम पर पैसे मांग रहे है तो किसी को जेल भेजने की धमकी देकर पैसे वसूल रहे है।
आपको बता दें कि तीनों युवक क्षेत्र में ऐसे केंद्र बिंदुओं पर नजर रखते है जहाँ,जूवाँसट्टा,शराब,खनन व अतिक्रमण होता है। उसके बाद ये तीनो वहाँ एलटो कार लेकर पहुंच जाते है।और वहां वीडियो ग्राफी कर स्वयम को पत्रकार बताने लगते है जिसके बाद जान आफत में देख अवैध कार्य मे लिप्त लोगो द्वारा इन्हें खर्चा पानी दे दिया जाता है।इतना ही नही ग्रामीण क्षेत्रो में भी इन तीनो युवकों ने क्षेत्र में तांडव मचा रखा है।जिस कारण पहले भी कई बार इन्होंने भागकर जान बचाई है।
बता दें कि ये तीनो,धर्मराज,रणविजय ओर तीसरा नामालूम पोर्टल न्यूज़ की आड़ में लोगो से उगाही करने मे कामयाब हो रहे है। सूत्रों की अगर माने तो पहले भी ये तीनो क्षेत्र में उगाही करने के कारण पीट चुके है। और रणविजय नाम का व्यक्ति पहले भी जेल जाते जाते बचा।
देखे वीडियो
धर्मराज का भी वर्जन पढ़े
भड़ास में यह खबर लगी है कि एक महिला से मैं उससे पैसे लेता हूं जब मैंने भड़ास के मालिक का नंबर लिया तो मैंने उन्हें अपना वर्जन बताया की मौके पर मैंने पुलिस को भी बुलाया और वहां पर हो रहे अवैध तरीके से काम करने वालों पर रोक लगाई जाए जिसमें उस महिला ने मुझे कहा कि अगर आप मेरा काम बंद कर दोगे तो मैं आप को बदनाम कर दूंगी जिसमें मैंने पुलिस को मौके पर बुलाने पर उस महिला ने मेरे खिलाफ एक वीडियो बनाने लगी जिसमें वह बोलने लगी कि आप मुझसे पैसे लेते हो मैंने उसे समझाया आप से पैसे लेता कौन हैं लेकिन वह औरत बोलने लगी की अगर आप पुलिस को बुलाओगे तो मैं आप को बदनाम कर दूंगी मैंने 112 पर डायल किया और मौके पर पुलिस को बुलाया जिसमें यह सब देखा कि यहां पर इस तरह का काम चल रहा है मैंने पुलिस को उनकी वह वीडियो भी दिखाई जिसमें वह गांजा रखते हुए हैं देखा जा रहा है
इस लिंक पर क्लिक करके देखे धर्मराज के द्वारा लगाई गई वीडियो
हरिद्वार से एक पत्रकार द्वारा भेजी गयी खबर के आधार पर
var /*674867468*/