• April 16, 2024
मीडिया जगत से जुड़ी खबरें भेजे,Bhadas2media का whatsapp no - 9411111862

हैथवे बीटीवी न्यूज़ चैनल में लगा ताला इंदौर से समेटी अपनी दूकान

 हैथवे बीटीवी न्यूज़ चैनल में लगा ताला इंदौर से समेटी अपनी दूकान

अब बड़ी खबर है हैथवे बीटीवी चैनल का बंद होना, इससे पहले नईदुनिया स्टॉफ के सामने बने थे ऐसे हालात
••• चालीस सदस्यों वाले हैथवे बीटीवी स्टॉफ को भारी भरकम भुगतान किया कंपनी ने
वॉट्स एप पर खबर वॉयरल हो रही है कि HBTV यानी हैथवे बीटीवी चैनल ने इंदौर में अपना काम समेट लिया है। चालीस सदस्यों वाले स्टॉफ के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।असलियत इसके एकदम उलट है। जिस तरह यह चैनल बंद हुआ है वैसे ही वो उन सारे एमएसओ को 15 अक्टूबर से पहले काम समेटना ही होगा जो केबल नेटवर्क में न्यूज चैनल चला रहे हैं। केंद्र सरकार ने बिना न्यूज चैनल कंपनी का लायसेंस लिए न्यूज का कारोबार करने वालों को 15 अक्टूबर तक चैनल बंद करने की समय सीमा दे रखी है।

हैथवे बीटीवी चैनल का संचालन राजन गुप्ता के नेतृत्व में मुंबई से होता है।15 अक्टूबर की डेड लाईन से पहले 30 सितंबर से ही उन्होंने इंदौर सहित देश में अन्य जगहों पर चल रहे न्यूज चैनल का काम समेट लिया है।कंपनी के एचआर हेड वैभव सोंधी अन्य शहरों में स्टॉफ से सीधी चर्चा के तहत इंदौर भी आए थे। हैथवे बीटीवी बंद होने के संबंध में इंदौर स्टॉफ के सदस्यों का कहना है कि एचआर हेड वैभव सोंधी ने 30 सितंबर से चैनल बंद करने की जानकारी देने के साथ ही स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र सरकार की एमएसओ के संबंध में जो नई नीति है उसके तहत न्यूज चैनल का प्रसारण बिना लायसेंस के करना गैरकानूनी माना जाएगा। इसलिए 15 अक्टूबर की अपेक्षा 30 सितंबर से ही न्यूज़ का प्रसारण बंद करने के साथ संपूर्ण स्टाफ को भी दायित्व मुक्त कर रहे हैं।

कंपनी ने स्टॉफ के सभी सदस्यों को 6 माह की ग्रॉस सेलरी के साथ ही ग्रैच्युटी-पीएफ, इंक्रीमेंट आदि का भुगतान भी कर दिया है। छोटे से छोटे कर्मचारी ने भी चैनल बंद के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट आदि में जाने का मन बनाने की अपेक्षा 6 माह की ग्रॉस सेलरी सहित अन्य हित लाभ की सुविधा को बेहतर मान कर निर्णय मानने में ना नुकर नहीं की। एक महीने पहले ज्वाइन करने वाले कैमरामेन को भी वही सारा भुगतान हुआ है जो वर्षों से काम कर रहे अन्य सदस्य को।

मैंने जब चैनल हेड हरीश फतेचंदानी से पूछा तो उन्होंने स्वीकारा कि एक अक्टूबर से चैनल का प्रसारण नहीं होगा। यह निर्णय मुंबई स्थित कंपनी मुख्यालय का है, मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।

इससे पहले नईदुनिया स्टॉफ के समक्ष बने थे ऐसे हालात

हैथवे बीटीवी चैनल के बंद होने से अधिक सनसनी तब फैली थी जब बाबू लाभचंद छजलानी द्वारा स्थापित और प्रधान संपादक अभय छजलानी की देखरेख में निकल रहे ‘नईदुनिया’ को जागरण पत्र समूह को बेचने का सौदा विनय छजलानी ने किया था। यह सौदा देश-विदेश के मीडिया घरानों को चौंकाने वाला था। नईदुनिया में अपनी जवानी खपाने के बाद बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंचे ‘नईदुनिया परिवार’ के इन सदस्यों में अधिकांश को तीन माह तो कुछ को चार माह की बेसिक तनख्वाह, पीएफ-ग्रैच्युटी के चेक थमा कर विदा कर दिया गया था।

एक पत्रकार द्वारा भेजी गई खबर के आधार पर 

भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक  

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related post

    Share