न्यूज 24 को अलविदा कहने के बाद वरिष्ठ एवं मशहुर पत्रकार जैकब मैथ्यू अब India Ahead चैनल के साथ नई पारी की आगाज करने जा रहे हैं. यहां बतौर वे न्यूज डॉयरेक्टर पारी की शुरूआत करनेवाले हैं. इन दिनों आन्ध्र प्रभा समूह की ‘ India Ahead ‘ न्यूज चैनल में काफी बड़े नाम जूड़े हैं. चैनल का नेतृत्व बतौर एडिटर- इन- चीफ भूपेंद्र चौबे कर रहे हैं साथ में सुदीप मुखिया भी जुड़े हुए हैं. टीवी न्यूज इंडस्ट्री में बड़े नामों के साथ काम करनेवाले जैकब मैथ्यू ने अपना करियर बतौर एक रिपोर्टर शुरूआत की. उसके बाद इनपुट और एसाइनमेंट में काफी नाम कमाया है.
मीडिया जगत से जुड़ी खबरें भेजे,Bhadas2media का whatsapp no - 9411111862
News 24 को अलविदा कह India Ahead से जूड़े जैकब मैथ्यू, News24 से मिली भावभीनी विदाई
