एक और योद्धा नेलीलानशी जैमीनी ने आज इंडिया टीवी के खबरों के मैदान से विदाई ले ली है..एक ऐसी साथी जिस पर आप को पूरा भरोसा हो कि अगर आप की पकड़ से कोई खबर छूटी या आप खबर लिखने से कभी थोड़ा अलसाये भी तो वो कवर कर लेगी, उसके जाने से थोड़ा कष्ट तो है..मगर आगे बढ़ने के लिए चलना भी जरूरी है…इसलिये ‘सुपरफास्ट’ तरीके से मंजिल की तरफ चलती रहिए…सुनहरे भविष्य के लिए मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं..??
var /*674867468*/