हरिकेश कुमार इनपुट हेड और मनोज भंडारी असाइनमेंट हेड और लखनऊ के रिपोर्टर सैयद उवैस अली के कंधो पर थी पूरी जिम्मेदारी
आपको बता दे कि पश्चिम उत्तरप्रदेश के बड़े पत्रकारों में अपनी रिपोर्टिंग से दबदबा कायम करने वाले सैयद उवैस अली ने बीते लगभग 7/8 माह पहले न्यूज नेशन नेटवर्क के साथ नई पारी का आगाज किया था आगाज करते ही सैयद उवैस अली ने न्यूज नेशन नेटवर्क को ज्वॉइन करते ही उत्तराखंड राज्य के जिला हरिद्वार के रुड़की में एक शानदार सम्मेलन किया था । उवैस के कार्य को देखते हुए उनको लखनऊ रिर्पोटिंग की भी कमान सौंपी गई थी जिसमे उन्होंने शानदार रिपोर्टिंग की और फिर सैयद उवैस अली हरिकेश कुमार और मनोज भण्डारी की टीम का हिस्सा बने और फिर उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक माह मेहनत कर एक शानदार कॉनक्लेव यानी समेलन किया जिसमे मुरादाबाद मंडल के मंडल आयुक्त समेत मुरादाबाद जिला जिलाधिकारी , एसएसपी , प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे । इतना ही नहीं मुरादाबाद लोकसभा सांसद एस. टी.हसन समेत बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम समेत कई बड़े राजनेता और समाजसेवी मौजूद रहे । आपको बता दे की न्यूज़ नेशन नेटवर्क के न्यूज़ स्टेट उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के मंच पर जन समस्या के मुद्दों को बखूबी और जिम्मेदारी के साथ उठाया गया और आगे भी इस पहल को न्यूज नेशन नेटवर्क करता हुआ नजर आएगा । वही न्यूज नेशन नेटवर्क के रीजनल चैनल न्यूज स्टेट उत्तर प्रदेश उत्तराखंड चैनल हेड धीरेंद्र पुंडीर ने हरिकेश कुमार , मनोज भंडारी , सैयद उवैस अली समेत पूरी टीम को बधाई दी है ।