यूरिन इंफेक्शन से पत्रकार हिमांशु चौहान का निधन

 यूरिन इंफेक्शन से पत्रकार हिमांशु चौहान का निधन

हिमांशु की मौत लखनवी पत्रकारों से लूट ले गई मिलनसारी और सुसंस्कारों का ख़ज़ाना

नहीं पता हिंमाशु चौहान के कौन करीबी दोस्त हों पर ये ज़रूर मालूम है कि उसे लखनऊ के करीब सभी वरिष्ठ पत्रकार अपना छोटा भाई मानते थे। आज की मनहूस सुबह सबसे उनका छोटा भाई छीन कर लें गई। और मुझसे भी।
कुछ ही दिन पहले विधानसभा में मुलाकात हुई तो वो बहुत कमज़ोर दिखा, मैंने वजह पूछी। उसने अपनी बीमारी की जो वजह बताई थी उसपर ध्यान दीजिएगा और आगे से इस बात की एहतियात कीजिएगा। मान लीजिएगा कि आपका पत्रकार भाई, साथी या दोस्त जाते-जाते आपको बड़ी बात से आगाह कर गया।
हिंमाशु ने मुझे बताया कि वो पूरी तरह फिट/तंदुरुस्त था। एक छोटी सी लापरवाही या बेएहतियात या वक्ती मज़बूरी ने उसे मुसीबत में डाल दिया था। लखनऊ के दारूशफा से वो गुजर रहे थे, पेशाब लगा। पेशाबघर बहुत गंदा था, लेकिन और कोई विकल्प नहीं था। वहां पेशाब करने के तुरंत बात उसे परेशानी शुरू हो गई। डाक्टर के पास गए तो उसने पूछा- क्या कहीं गंदी जगह पेशाब किया था। उसने बताया हां, अभी जल्द ही। इलाज शुरू हुआ लेकिन यूरिन इंफेक्शन ने शरीर को घुला दिया और आज मौत से लड़ते-लड़ते हिमांशु हार गए,और ये युवा हिमलनसार पत्रकार अपने परिवार और पत्रकार बिरादरी को छोड़कर चला गया।
नई पीढ़ी मे इतना मिलनसार और सुसंस्कार पत्रकार शायद कोई नहीं। हिमांशु इन्तेहा से ज्यादा मेरा सम्मान करता था। मैं टीवी पर लाइव हूं तो फोटो खींचकर भेज देता था। उम्र में मुझसे बहुत छोटा था लेकिन फिर भी मैं मजाक कर लेता था। संवाददाता समिति के सचिव शिवशरण जी भी हिमांशु को बहुत मानते थे। इस विधानसभा सत्र का पास लेने गया था, हिंमाशु भी पास लेने आए थे, हम लैग पास-पास बैठे थे।
किसी गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार को बताया जा रहा था कि संवाददाता समिति के पदाधिकारी से रिकमेंड कराएं तभी पास बन पाएगा। मैंने हिंमाशु को चुटकी ली और कहा तुम ही रिकमेंड कर दो तुम तो शिवशरण जी के अधिकृत नुमाइंदे हो।
हिमांशु मुस्कुराया- नवेद भईया आप मुझसे बहुत खेलते हो।
आखिरी मुलाकात में हिंमाशु का वो मुस्कुराता हुआ चेहरा नज़रों के सामने है।
वो मां का परमभक्त था, नवरात्रि में मां की चरणों में चला गया।

-वरिष्ठ पत्रकार नवेद शिकोह

var /*674867468*/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *