उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू।
उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। दोनों ही विधानसभा सीटों पर भाजपा पिछड़ गई है। मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा को तगड़ा झटका लगा है।
विगत 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। तीसरे चरण के मतगणना परिणाम इस प्रकार हैं।
मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 51.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस, बसपा और बीजेपी तीनों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।a