• December 4, 2024

NEET के बाद UGC-NET Exam में गड़बड़ी, आखिर देश में चल क्या रहा है…?

 NEET के बाद UGC-NET Exam में गड़बड़ी, आखिर देश में चल क्या रहा है…?
  • UGC-NET Exam को रद्द कर दी गई है।

  • NEET में पेपर लीक की पुष्टि हो चुकी है। 

शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित कराए गई UGC-NET Exam को रद्द कर दी गई है। परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद ही सरकार ने परीक्षा रद्द करने का एलान कर सभी को चौंका दिया है। एनटीए द्वारा कराई जाने वाली नीट की मेडिकल एंट्रेस परीक्षा भी सवालों के घेरे में है और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इसकी समीक्षा कर रहा है। अब UGC-NET Exam की परीक्षा रद्द होने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

गौरतलब है कि NTA ने इस बार ऑफलाइन तरीके से OMR शीट पर परीक्षा कराई। देशभर में 317 केंद्रों पर 11.21 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। हालांकि परीक्षा रद्द होने के बाद अब पूरी कवायद फिर से होगी। कुछ दिन पहले ही NTA की ओर से कराया गया NEET की परीक्षा भी सवालों के घेरे में है, पेपर लीक की पुष्टि हो चुकी है, गिरफ्तारियां भी की जा चुकी हैं। सवाल यह है कि जब देश की इतनी बी एजेंसियों के पेपर लीक हो जा रहे हैं, तो फिर कौन सी परीक्षा सही से हो रही होगी।

शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से मिले इनपुट के आधार पर UGC-NET Exam -024 को रद्द करने का फैसला किया गया। इनपुट में परीक्षा में धांधली होने का दावा किया गया। परीक्षा की नई तारीखों का एलान जल्द कर दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा ‘परीक्षा प्रक्रिया की सर्वोच्च स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता बनाए रखने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने फैसला किया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द किया जाता है। नई परीक्षा कराई जाएगी और उसकी जानकारी जल्द साझा कर दी जाएगी। मामले की व्यापक जांच सीबीआई करेगी।’ यूजीसी-नेट परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए देना जरूरी है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक स्वायत्त निकाय है, जो देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। परीक्षा पेपर तैयार करने से लेकर इसे परीक्षा केंद्र तक वितरित करने और परीक्षा पेपर जांच की जिम्मेदारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ही संभालती है। केंद्र सरकार ने साल 2017 में इसका एलान किया था और दिसंबर 2018 में NTA ने पहली यूजीसी-नेट की परीक्षा कराई थी।

UGC-NET, NEET के अलावा एनटीए इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (मेन) भी आयोजित कराती है। इसी परीक्षा के आधार पर देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन मिलते हैं। हालांकि जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस्ड लेवल की परीक्षा कराई जाती है और इसका आयोजन रोटेशन प्रणाली के आधार पर आईआईटी संस्थानों द्वारा कराई जाती है। इनके अलावा एनटीए ही CMAT और GPAT जैसी परीक्षाएं भी आयोजित कराती है। सीमैट देश के प्रबंधन संस्थानों में एडमिशन के लिए और जीपैट फार्मेसी संस्थानों में मास्टर्स प्रोग्राम में दाखिले के लिए कराए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share