• December 7, 2024

बड़ी खबर : NEET-UG काउंसिलिंग अगले आदेश तक स्थगित

 बड़ी खबर : NEET-UG काउंसिलिंग अगले आदेश तक स्थगित
  • NEET-UG काउंसिलिंग प्रक्रिया को NTA ने स्थगित कर दिया है.

NEET-UG एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आज यानी 6 जुलाई 2024 से शुरू की जानी थी, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से स्थगित कर दिया गया है। पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया गया था, लेकिन MCC ने इसे लेकर कोई भी शेड्यूल जारी नहीं किया था।

नई डेट्स की घोषणा जल्द

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) की ओर से जल्द ही नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए नई डेट्स की घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़े लंबित याचिकाओं की सुनवाई के बाद डेट की घोषणा की जा सकती है।

MCC की ओर से काउंसिलिंग के माध्यम से मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक कोर्सेस (MBBS, BDS, BHMS, BAMS, BYMS, BUMS, आदि) में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत 15% सीटों पर और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), बीएचयू और एएमयू सहित डीम्ड विश्वविद्यालयों/ केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ ESIC, AFMC की सभी सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share