• December 5, 2024

उत्तराखंड: विजिलेंस का बड़ा एक्शन, असिस्टेंट कमिश्नर 75 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, इस विभाग का है मामला

 उत्तराखंड: विजिलेंस का बड़ा एक्शन, असिस्टेंट कमिश्नर 75 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, इस विभाग का है मामला
  • विजिलेंस ने राज्य आयकर विभाग के सहायक आयुक्त घूस लेते गिरफ्तार.

  • 75 हजार रुपए की घूस लेते कपड़ा गया अधिकारी.

देहरादून: विजिलेंस ने राज्य आयकर विभाग के सहायक आयुक्त को 75 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है विजिलेंस की टीम ने सहायक आयुक्त को लक्ष्मी रोड स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया इसके बाद सहायक आयुक्त के घर पर भी विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजिलेंस ने सहायक आयुक्त शशिकांत दुबे को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। थामी सरकार ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए बीते कुछ दिनों में राज्य कर समेत लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के घूसखोर अधिकारी-कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

सीएम पुष्कर धामी ने साफ किया है कि विभागों में कमीशन मांगने वालों, जनहित के कार्यों में रिश्वत मांगने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा अपितु सीधी कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी छोटा हो या कोई बड़ा अफसर किसी को भी भ्रष्टाचार की छूट नहीं दी जाएगी। सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम करना होगा।

भ्रष्टाचार की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों पर टोल फ्री 1064 नंबर भी जारी किया गया है। इस मुहिम के तहत यदि किसी भी सरकारी विभाग में कोई कर्मचारी, अधिकारी आम जनता से किसी भी तरह की रिश्वत मांगता है तो 1064 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है। शिकायत करने वाले का नाम एवं नंबर गुप्त रखा जाएगा। भ्रष्टाचार की शिकायत पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जांच एजेंसियों को खुली छूट दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share