
उन्नाव, उत्तर प्रदेश — जनपद उ
न्नाव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इंडिया टीवी न्यूज चैनल के रिपोर्टर नवीन सिंह उर्फ लकी पर जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप है कि पत्रकार नवीन सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन के बैनामे को रुकवाया और पीड़ित को धमकी भी दी।
शिकायतकर्ता का कहना है कि नवीन सिंह ने कूटरचित दस्तावेजों की मदद से रजिस्ट्रार कार्यालय में फोन कर बैनामा प्रक्रिया में बाधा डाली। इतना ही नहीं, पीड़ित ने आरोप लगाया कि पत्रकार से उसे जान का खतरा भी है।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 29 जून 2025 को थाना गंगाघाट में एफआईआर दर्ज की। प्राथमिकी संख्या 371/2025 के तहत पत्रकार नवीन सिंह उर्फ लकी, ब्रह्मशंकर कुशवाहा समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3) बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। वहीं, मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति के खिलाफ इस प्रकार का गंभीर आरोप चर्चा का विषय बन गया है। अभी तक पत्रकार नवीन सिंह की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com या whatsapp पर मैसेज करे हमारा no है 9411111862