खबर यह नहीं है कि रूपाणी गए
खबर यह है कि दो महीने में बाहर किए जाने वाले तीसरे भाजपाई मुख्य मंत्री हैं। इस साल इस्तीफा देने वाले चौथे मुख्यमंत्री है। इस खुले खेल के बावजूद इससे संबंधित ‘खबर’ पहले लिखने वाले पत्रकार, धवल पटेल पर एक सब इंस्पेक्टर से राजद्रोह का मुकदमा करवाया गया था और जमानत मिलने से पहले उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा था। बाद में इस रिपोर्ट या आलेख को वापस ले लिया गया और बिना शर्त माफी मांगने पर एफआईआर रद्द की गई। तब अदालत ने पटेल को चेतावनी दी थी, “भविष्य में आप जब कभी ऐसा कोई आलेख लिखें किसी भी संवैधानिक पद पर काम करने वालों के खिलाफ बगैर जांच किए ऐसी कोई टिप्पणी न की जाए और ऐसा दोहराया नहीं जाए इसके लिए सतर्क रहें।”
कहने की जरूरत नहीं है कि संवैधानिक पदों पर रह चुके लोग राजभवन में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े जा चुके हैं और घोषित-अघोषित आकाओं द्वारा आधी रात को जगाकर ऐसे संवैधानिक काम पर लगाए जा चुके हैं जो कुछ ही समय बाद बेकार हो गया। इसके बावजूद मुख्यमंत्री बदले जाएंगे लिखने पर यह आदेश था। आज (या कल) उस खबर या आलेख की सत्यता की पुष्टि हो गई जिससे ना सिर्फ कार्यपालिका बल्कि न्यायपालिको को भी तकलीफ थी। और बेशक यह तकलीफ इसलिए थी कि इससे नेताओं को तकलीफ है। इस स्थिति को जिसकी लाठी उसकी भैंस कहा जाता है पर अखबार बता रहे हैं कि यह चुनाव के लिए किया गया है।
संजय कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार
भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक
var /*674867468*/