
सोशल मीडिया स्टार कमल कौर की संदिग्ध मौत: प्रमोशनल इवेंट के बाद कार में मिला शव, जांच में आतंकी एंगल
मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूब क्रिएटर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की रहस्यमय हालात में मौत हो गई है। उनका शव बठिंडा स्थित ओडर्स विश्वविद्यालय की पार्किंग में खड़ी एक कार से बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
30 वर्षीय कमल कौर, जिनके इंस्टाग्राम पर 3.84 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल “फनी भाभी टीवी” पर 2.36 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने बठिंडा आई थीं।
स्थानीय निवासियों को जब कई घंटे से एक कार पार्किंग में संदिग्ध हालत में खड़ी नजर आई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और कार का लॉक तोड़ा गया, तो अंदर कमल का निर्जीव शरीर मिला।
हत्या या साजिश? पुलिस जांच में जुटी
बठिंडा पुलिस ने हत्याकांड की जांच के लिए पांच विशेष टीमें गठित की हैं। विश्वविद्यालय परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच में सामने आया कि कार सोमवार देर रात पार्किंग में दाखिल हुई थी और मंगलवार सुबह 5:33 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति वहां से निकलते देखा गया।
आतंकी संगठन की धमकी का लिंक
जांच को और चौंकाने वाला मोड़ उस समय मिला जब पुलिस को पता चला कि कमल कौर को सात महीने पहले एक आतंकी संगठन से धमकी मिली थी। सूत्रों के अनुसार, कनाडा स्थित गैंगस्टर और आतंकी लिंक वाले अरश दल्ला ने उन्हें कथित रूप से सोशल मीडिया पर “आपत्तिजनक सामग्री” पोस्ट करने के चलते धमकाया था।
फिरोजपुर पुलिस ने अरश दल्ला समेत अन्य संदिग्धों के खिलाफ यूएपीए और अन्य कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और इस एंगल से भी जांच तेज़ कर दी गई है।
हत्या की वजह: निजी रंजिश या आतंकवाद?
कमल की हत्या के पीछे किसी व्यक्तिगत दुश्मनी, प्रोफेशनल ईर्ष्या या किसी सुनियोजित आतंकी साजिश का हाथ — इस सवाल का जवाब पुलिस के लिए प्राथमिकता बन चुका है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण और दोषियों की भूमिका स्पष्ट हो सकेगी।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com या whatsapp पर मैसेज करे हमारा no है 9411111862