
संघमित्रा मजूमदार ने ABP नेटवर्क से किया इस्तीफा, जल्द संभालेंगी अंतरराष्ट्रीय मीडिया में अहम भूमिका
नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार संघमित्रा मजूमदार ने एबीपी नेटवर्क में अपने चार वर्षों के सफल कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया है। वह चैनल के अंग्रेजी डिजिटल प्लेटफॉर्म ABP Live English की संपादक थीं और इस दौरान डिजिटल पत्रकारिता के कंटेंट, दिशा और वितरण को सशक्त बनाने में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई।
संघमित्रा ने पुष्टि की है कि वह अब एक ग्लोबल न्यूज़ प्लेटफॉर्म से जुड़ने जा रही हैं, जहां उन्हें एडिटोरियल लीडरशिप की नई ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि नए संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी और औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।
ABP में डिजिटल पत्रकारिता को दी नई दिशा
2021 में ABP नेटवर्क से जुड़ने के बाद संघमित्रा ने ABP Live (English) की संपादकीय रणनीतियों को नया विजन दिया। उनकी अगुवाई में डिजिटल टीम ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की विश्लेषणात्मक और गहन कवरेज की। चैनल की ऑनलाइन पहुंच, विश्वसनीयता और कंटेंट गुणवत्ता को उन्होंने नई ऊंचाई दी।
20 साल का मीडिया अनुभव, प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़ाव
संघमित्रा मजूमदार का पत्रकारिता करियर दो दशकों से अधिक लंबा है। इस दौरान उन्होंने The Indian Express, Hindustan Times, The Statesman, और ThePrint.in जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विविध संपादकीय भूमिकाएं निभाईं। रिपोर्टिंग से लेकर नेतृत्व तक, उन्होंने हर स्तर पर अपनी भूमिका को न केवल निभाया बल्कि निखारा।
उनका यह करियर शिफ्ट यह भी दर्शाता है कि भारत के वरिष्ठ पत्रकार अब वैश्विक मीडिया स्पेस में निर्णायक स्थान प्राप्त करने के लिए तैयार हैं।
शिक्षा और पृष्ठभूमि
संघमित्रा ने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से 1999-2000 में अंग्रेजी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इससे पहले, उन्होंने विनोबा भावे विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक (1995–1998) किया था।