इंफोसिस संस्थापक के खिलाफ आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य में छपे लेख पर बवाल

 इंफोसिस संस्थापक के खिलाफ आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य में छपे लेख पर बवाल

इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति के खिलाफ आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य में छपे लेख पर बवाल मचा तो आरएसएस के प्रचार मंत्री ने सुनील आंबेकर ने पांचजन्य को अपना मुखपत्र मानने से ही इनकार कर दिया है।

पाकिस्तान भी तो यही करता है। मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद उसने अजमल कसाब को पाकिस्तानी मानने से इंकार कर दिया था। इसी तरह पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकवादियों को भी उसने पाकिस्तानी नहीं माना था।

बहरहाल सवाल है कि अब अटल बिहारी वाजपेयी की उन तमाम पुस्तकों का क्या होगा, जिसमें उनके परिचय में छपा है कि वे अपनी युवावस्था में संघ के मुखपत्र पांचजन्य के संपादक भी रहे थे? यही समस्या दीनदयाल उपाध्याय के साथ भी आएगी, क्योंकि उनकी आधिकारिक जीवनी में भी उन्हें संघ के मुखपत्र पांचजन्य का संस्थापक बताया गया है।

अनिल जैन

भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है 09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *