
कानपुर। नजूल की जमीन पर अवैध कब्ज़े के आरोप में जेल भेजे गए पत्रकार अवनीश को आखिरकार बुधवार रात करीब 11 महीने बाद रिहाई मिल गई। कोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया।
जेल के बाहर अवनीश के स्वागत के लिए कारों का लंबा काफिला पहले से मौजूद था। समर्थकों की भीड़ और तेज़ गाड़ियों की आवाजाही से माहौल में हलचल बनी रही। जानकारी के मुताबिक इस काफिले में कई पुराने आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग भी शामिल थे, जिसकी भनक पुलिस को भी लग चुकी थी।
जैसे ही अवनीश जेल से बाहर आए, उनका काफिला तेज़ी से किदवई नगर स्थित उनके घर की ओर रवाना हो गया। पुलिस टीम भी पूरी सतर्कता के साथ उनके पीछे-पीछे पहुंची, लेकिन इससे पहले ही अवनीश घर से कहीं और निकल चुके थे।
गौरतलब है कि अवनीश पर अब तक कुल 22 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इन सभी मामलों में अदालत से उन्हें जमानत मिल चुकी है। नजूल भूमि पर अवैध कब्ज़े के आरोप के अलावा उन पर धोखाधड़ी और दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप भी लगे थे।
अब सवाल यह उठ रहा है कि जेल से रिहाई के बाद अवनीश दोबारा सक्रिय होंगे या कानून की गिरफ्त से बचने के लिए शांत रहेंगे। फिलहाल पुलिस की नज़र अब भी उन पर बनी हुई है।
एक पत्रकार द्वारा भेजी गई खबर के आधार पर