
कोरोना महामारी के बाद देशभर में जिस वैक्सीन को जीवन बचाने का हथियार माना गया, अब उसी के बाद दिल की बीमारियों और अचानक हार्ट अटैक के मामलों में इज़ाफा देखने को मिल रहा है। बीते पाँच वर्षों में न सिर्फ आम लोग बल्कि समाज के प्रतिष्ठित चेहरे भी इस गंभीर स्वास्थ्य समस्या का शिकार बने हैं।
पत्रकारिता जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। चर्चित और लोकप्रिय टीवी पत्रकार रोहित सरदाना की असमय मौत ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। वे लाखों दर्शकों के चहेते थे और उनकी आवाज़ आज भी लोगों के दिलों में गूंजती है। सरदाना के जाने के बाद से पत्रकारिता जगत में मानो एक गहरी रिक्तता आ गई।
इसी कड़ी में हाल के दिनों में उत्तराखंड से भी बेहद दुखद खबरें सामने आईं। हरिद्वार में वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोमर का बुधवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। नरेश तोमर न सिर्फ अपने बेबाक लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे बल्कि शहर की पत्रकारिता में उनकी पहचान एक मज़बूत स्तंभ की तरह थी। उनकी मौत से हरिद्वार का मीडिया जगत गमगीन हो गया है।
वहीं दूसरी ओर देहरादून में अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी भी हार्ट अटैक का शिकार हो गए। वे लंबे समय से पत्रकारिता में सक्रिय थे और अपने संतुलित और तथ्यपरक लेखन के लिए जाने जाते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार, मित्रों और सहकर्मियों में गहरा शोक व्याप्त है।
यह केवल व्यक्तिगत दुखद घटनाएं नहीं हैं, बल्कि यह सवाल भी उठाती हैं कि आखिर क्यों पिछले कुछ वर्षों में हार्ट अटैक जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के बाद बदलती जीवनशैली, तनाव, कमजोर इम्यून सिस्टम और वैक्सीन के संभावित साइड-इफेक्ट्स इस स्थिति के पीछे अहम कारण हो सकते हैं।
पत्रकारिता जगत के ये लगातार झटके हमें यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि जिस पेशे का उद्देश्य समाज को सच्चाई दिखाना है, उसके योद्धा खुद स्वास्थ्य संकटों का सामना कर रहे हैं।
नरेश तोमर और राकेश खंडूड़ी के निधन से उत्तराखंड की पत्रकारिता ने दो मजबूत कंधे खो दिए। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
आज उनके परिवार असमय बिछोह के गम में रो रहे हैं, वहीं पत्रकारिता जगत एक बार फिर यह सोचने को विवश है कि देश को आवाज़ देने वाले पत्रकारों की सेहत और सुरक्षा की परवाह कौन करेगा।
संपादक संजय कश्यप Bhadas2media
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है