
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और जानी-मानी एंकर चित्रा त्रिपाठी ने हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ पर अपने नए साप्ताहिक शो ‘चर्चा With चित्रा’ की शुरुआत कर दी है। यह शो हर शनिवार रात 10:30 बजे और रविवार दोपहर 1:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। यह शो समसामयिक मुद्दों, राजनीति और सत्ता के केंद्र से जुड़े उन सवालों को मंच पर लाएगा, जो आम दर्शकों के मन में उठते हैं।
शो के पहले एपिसोड में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मेहमान के रूप में नजर आए। यह बातचीत न सिर्फ खास थी, बल्कि कई राजनीतिक कयासों और चर्चाओं पर भी विराम लगाने वाली रही।
चित्रा त्रिपाठी के तीखे सवालों का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने संबंधों, जातिगत जनगणना जैसे संवेदनशील मुद्दों और विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर खुलकर बात की।
जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष बार-बार यह दावा करता है कि आपकी और प्रधानमंत्री मोदी की आपसी समीकरण ठीक नहीं हैं, तो गडकरी ने साफ कहा—
“विपक्ष का काम है आरोप लगाना। मोदी जी हमारे नेता हैं और हमारे आपसी रिश्ते बेहतरीन हैं। हम उन्हीं के नेतृत्व में देश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।”
इसके अलावा, गडकरी ने जातिगत जनगणना, बुलेट ट्रेन परियोजना, सड़क सुरक्षा और 2024 के बाद की राजनीति पर भी अपनी बेबाक राय रखी।
‘चर्चा With चित्रा’ को खास अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें न सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दों पर गहराई से सवाल पूछे जाते हैं, बल्कि मेहमानों को खुलकर बोलने का मौका भी दिया जाता है। शो का फॉर्मेट पारंपरिक डिबेट शो से अलग है, और यह दर्शकों को एक इनसाइटफुल व विचारोत्तेजक अनुभव देने का दावा करता है।
एबीपी न्यूज़ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह शो “भारतीय लोकतंत्र की जटिलताओं को समझने और सत्ता से जवाबदेही मांगने का एक नया मंच” है।
लिंक पर क्लिक करके देखें पूरा इंटरव्यू
नितिन गडकरी के साथ चित्रा त्रिपाठी की यह विशेष बातचीत एबीपी न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com या whatsapp पर मैसेज करे हमारा no है 9411111862