
भारत 24′ और ‘अमर उजाला’ के दो एंकर 65 करोड़ की ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट में गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
पत्रकारिता की आड़ में चल रहे एक बड़े ब्लैकमेलिंग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए नोएडा पुलिस ने बुधवार सुबह दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया। ‘भारत 24’ न्यूज़ चैनल की एंकर शाज़िया निसार और ‘अमर उजाला’ डिजिटल की एंकर आदर्श झा को 65 करोड़ की उगाही, झूठे यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने की धमकी और संस्थागत ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी ‘भारत 24’ प्रबंधन द्वारा दर्ज कराई गई FIR के बाद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सेक्टर-58 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर सिविल जज (जूनियर डिवीजन-द्वितीय) जुही आनंद की अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (21 जून 2025 तक) में भेज दिया गया।
शाज़िया के घर से ₹34.50 लाख की नकदी बरामद
गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने शाज़िया निसार के घर पर छापा मारा, जहां से ₹34 लाख 50 हजार रुपये नकद, डिजिटल डिवाइस और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस का मानना है कि यह पैसा ब्लैकमेलिंग के जरिए इकट्ठा किया गया हो सकता है।
चैनल के एडिटर को झूठे यौन उत्पीड़न के केस में फंसाने की धमकी
FIR में आरोप है कि शाज़िया ने ‘भारत 24’ के एडिटर सैयद उमर को झूठे यौन उत्पीड़न और बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस के पास इन धमकियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। शुरुआत में उसने 5 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो धीरे-धीरे बढ़कर 65 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
इस पूरे रैकेट में आदर्श झा की भूमिका भी बेहद सक्रिय रही। दोनों ने डॉ. जगदीश चंद्रा से मुलाकात के दौरान भी कथित धमकियां दीं, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है।
पुराना संबंध और विवादित इतिहास
सूत्रों के अनुसार, शाज़िया निसार को 7-8 वर्ष पहले आदर्श झा की सिफारिश पर ‘जी सलाम’ चैनल में नौकरी मिली थी, जहां उस समय डॉ. जगदीश चंद्रा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। शाज़िया ने वहां सिर्फ 3-4 महीने काम किया और फिर नौकरी छोड़ दी।
5 नवंबर 2022 को उन्होंने दोबारा डॉ. चंद्रा से संपर्क कर ‘भारत 24’ में बतौर एंकर दोबारा काम शुरू किया। हालांकि, चैनल में उनका व्यवहार लगातार विवादित रहा। HR हेड और एडिटर से बार-बार टकराव, अनुशासनहीनता और अपमानजनक भाषा के कारण उन्हें कई बार चेतावनी दी गई।
मार्च 2023 से सितंबर 2023 तक शाज़िया चैनल से गायब रहीं। 11 सितंबर 2023 को यह कहकर लौटीं कि वह खुद में “सुधार” लाएंगी, लेकिन व्यवहार और भी उग्र हो गया। इसके बाद उन्होंने चैनल प्रबंधन को गंभीर झूठे आरोपों में फंसाने की धमकियां देनी शुरू कर दीं।
अन्य वरिष्ठों ने भी दर्ज कराई FIR
कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा, HR हेड अनु श्रीधर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने शाज़िया, उनकी मां नसीम बानो, और आदर्श झा के खिलाफ अलग से FIR दर्ज कराई है। इन एफआईआर में दफ्तर में अभद्रता, धमकियां, ब्लैकमेलिंग, और झूठे केस की धमकी जैसे आरोपों का उल्लेख किया गया है।
क्या ये सिंडिकेट और बड़ा है? पुलिस की जांच जारी
नोएडा पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट से और पत्रकार, यूट्यूब इन्फ्लुएंसर या सोशल मीडिया एक्टिविस्ट जुड़े हैं? पुलिस डिजिटल ट्रांजेक्शनों, कॉल रिकॉर्ड्स और संदिग्ध मेल्स की जांच कर रही है।
‘भारत 24’ और ‘अमर उजाला’ से जुड़े इस गंभीर मामले ने एक बार फिर से मीडिया जगत के भीतर की काली परतों को उजागर कर दिया है। जिस पेशे को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, वही पेशा कुछ लोगों के हाथों उगाही और धमकी का औजार बनता दिख रहा है। सवाल यह है कि क्या ऐसे मामलों से पूरे मीडिया की विश्वसनीयता को नुकसान हो रहा है? और क्या इस गिरोह के पीछे कोई और “बड़ा नेटवर्क” भी है?