
राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो टीवी रिपोर्टरों पर स्पा सेंटर की मैनेजर को ब्लैकमेल करने और जबरन “एक्स्ट्रा सर्विस” की मांग करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर की महिला मैनेजर ने शिकायत दी कि दो टीवी रिपोर्टर उसके स्पा में ग्राहक बनकर आए। उन्होंने पहले स्पा की सामान्य सेवाओं की जानकारी ली, लेकिन बाद में उससे जबरन अश्लील मांगें करने लगे। जब मैनेजर ने उनका विरोध किया तो उन्होंने धमकी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वे चैनल पर खबर चला देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी रिपोर्टरों ने वीडियो भी बना लिया और उसे डराने की कोशिश की कि उसकी और उसके स्पा की “इमेज खराब” कर देंगे। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर एक लाख रुपये की डिमांड की और रकम न देने पर बदनाम करने की धमकी दी।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर दोनों पत्रकारों और उनके एक दलाल के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी देने, और अश्लील हरकतों की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सूरजपोल थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और पीड़िता के बयान के आधार पर सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।