ये हमारे News 24 के संवाददाता विनय सिंह हैं, जिन्हें किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को हुए ट्रैक्टर मार्च में बेहतरीन ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया है. यह सम्मान ऑल इंडिया अचीवर कॉन्फ्रेंस ने दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में प्रदान किया. सम्मान समारोह में फिल्म और राजनीतिक जगत की हस्तियां मौजूद रहे. अपने संवाददाता को रजा मुराद,अवतार गिल, सोमनाथ भारती, विजय जॉली, राकेश बेदी के हाथों से सम्मान लेते देख गर्व होता है. मैं न्यूज 24 परिवार की तरफ से हार्दिक कामना करता हूँ कि,आपका जज़्बा इसी तरह कायम रहे. बहुत बधाई और शुभकामनाएं ? जय हो
मीडिया जगत से जुड़ी खबरें भेजे,Bhadas2media का whatsapp no - 9411111862
News 24 के विनय सिंह को किया सम्मानित !
