
बागपत। जिले में पत्रकारिता की साख पर सवाल खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। कुख्यात बदमाश विनय उर्फ़ बिच्छू ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने स्थानीय मीडिया जगत में हड़कंप मचा दिया है।
बदमाश का आरोप है कि बागपत के स्थानीय पत्रकार देवेंद्र चौहान ने उसे इंटरव्यू के दौरान ‘टॉप का बदमाश’ बनाने का लालच दिया था। विनय ने दावा किया कि एक दिन अचानक सोते हुए उसे जगाकर पत्रकार देवेंद्र कैमरा लेकर आ गया और इंटरव्यू लेने लगा। इस दौरान उसने कहा – “अगर तुम कैमरे पर ये बोल दो कि मैं खून का बदला खून से लेता हूं, तो मैं तुम्हें वायरल कर दूंगा और पूरे इलाके में टॉप का बदमाश बना दूंगा।”
देखे वीडियो
पत्रकार और बदमाश का गठजोड़ उजागर, चौंकाने वाला खुलासा#पत्रकार_और_बदमाश_का_गठजोड़ pic.twitter.com/YXOVKgjzBJ
— bhadas2media (@bhadas2media) September 15, 2025
विनय का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस खुलासे के बाद लोगों के बीच बहस छिड़ गई है कि आखिर पत्रकारों की भूमिका क्या होनी चाहिए? क्या वे अपराधियों को ग्लोरिफाई कर रहे हैं, उन्हें नायक बनाकर पेश कर रहे हैं, या फिर यह सिर्फ सनसनी फैलाने की कोशिश है?
मामला सामने आने के बाद जिले में पत्रकारिता की नैतिकता पर तीखे सवाल उठने लगे हैं। कुछ लोग इसे पत्रकारिता की आड़ में अपराध को बढ़ावा देने वाली प्रवृत्ति बता रहे हैं, तो कुछ इसे महज़ एक बदमाश का प्रचार पाने का हथकंडा मान रहे हैं।
फिलहाल, यह विवाद प्रशासन और पुलिस तक भी पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस वायरल वीडियो और आरोपों की जांच कर रही है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर 9411111862 को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है