भारत समाचार के पत्रकार ने एमडी से मांगे 5 लाख रूपये

 भारत समाचार के पत्रकार ने एमडी से मांगे 5 लाख रूपये

मैं पंकज कुमार श्रीवास्तव साईं इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का एमडी हूँ..पत्रकारिता से जुड़े भाइयो और माननीय उच्च अधिकारियों एवम अन्य सभी भाइयों को निवेदन के साथ जानकारी दे रहा हूँ कि असद खान उर्फ़ गोलू पठान जो अपने को भारत समाचार का पत्रकार बताकर मेरी छवि धूमिल कर रहा है..असद खान उर्फ़ गोलू पठान ने कुछ दिन पहले न्यूज़ में दिखाया है कि कंपनी की गाड़ियाँ नो इंट्री में पुलिस वालों को पैसे देकर निकल रही हैं.. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरी कंपनी के हमीरपुर में कई कार्य चल रहे हैं. मेरी कम्पनी का बाईपास का महत्वपूर्ण काम चल रहा है..जिसमें मेरी गाड़ियाँ ADM साहब की परमिशन लेकर मटेरियल लेकर जाती रही हैं जिसकी गलत खबर चलाई गयी है …इसके बाद जब मैंने असद खान से फोन पर बात की तो इसने कहा आप मुझसे आकर मिलिए या अपने किसी आदमी को भेजिए…

जब मेरी कंपनी के मैनेजर राम सिंह असद खान से मिलने पहुंचे तो असद ने राम सिंह से कहा कि ये काम बाईपास का काम ऐसे नहीं हो पायेगा..5 लाख रूपये दो और अपने मालिक से बोलो..नहीं तो खबर चलाकर कम्पनी को और पंकज श्रीवास्तव को बदनाम और बर्बाद कर दूंगा..मेरे मैनेजर राम सिंह ने जब मुझे फोन पर बताया तो मैंने साफ मनाकर दिया कि हम कोई पैसा नहीं देंगे इनको जो करना है करने दो…जब राम सिंह ने असद खान को पैसा देने को मना कर दिया तो इसने कहा की फिर देख लेना..इसके बाद इसने बाईपास की गलत खबर चलाकर मेरे और कंपनी के खिलाफ दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया..इसके बाद कोतवाली हमीरपुर में तहरीर दी कि पंकज श्रीवास्तव ने जान से मारने की धमकी दी है..जो कि बिलकुल गलत और फर्जी है..अगर इनके पास मेरे द्वारा धमकी देने का कोई साक्ष्य है तो उसको उपलब्ध करवा दें मैं सजा भुगतने को तैयार हूँ..असद खान एक नम्बर का झूठा ब्लैकमेलर है जो किसी भी हद तक जा सकता है..ये अपने आप को खुद से नुकसान पहुंचाकर मुझे फंसाने का प्रयास भी कर सकता है..ये पहले भी ऐसे ही खबर चलाने की धमकी देकर पैसे ले चुका है और ब्लैकमेल कर चुका है..जिसका ये छोटा सा वीडियो अभी भेज रहा हूँ…जिसमें आप लोग असद खान का वीडियो देख सकते हैं और आवाज सुन सकते हैं…साथ ही असद खान के साथ कुछ और लोग नजर आ रहे हैं जिनमें एक का नाम अरुण श्रीवास्तव है जो ABP न्यूज का जिला रिपोर्टर है तो वही दूसरा मुकेश निषाद है जो JK न्यूज का जिला रिपोर्टर है सूत्रों से ये भी पता चला हे की JK न्यूज का रिपोर्टर वर्तमान भाजपा सांसद का बहुत खास व करीबी है ये कुछ लोगों का समूह बनाकर व्यापारियों, कारोबारियों, ठेकेदारों को टारगेट करता है. पत्रकारिता को चोला ओढ़े इस व्यक्ति को मैं अब बेनकाब करूँगा..और आप सम्मानित पत्रकार भाइयों से सहयोग की उम्मीद है. पत्रकारिता समाजसेवा है जो समाज को सुधारने का काम करता है लेकिन.ये व्यक्ति पत्रकारिता के ईमानदार पेशी को बदनाम कर रहा है..आप लोग चाहें तो PWD के अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड से बात करके बाईपास को लेकर सच्चाई पता कर सकते हैं..

असद खान के बारे में आप सभी सम्मानित पत्रकार भाई भी जानते हैं..ये कई व्यापारियों, खदान संचालकों को पहले भी ब्लैकमेल करके धमका चुका है और ब्लैकमेल कर चुका है…जिससे परेशान होकर उस खदान संचालक ने ऑडियो और वीडियो वायरल किया था..आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं..कैसे अपने आकाओं का नाम लेकर ये खदान संचालक से पैसे की डिमांड कर रहा है..मैं मुख्यमंत्री महोदय, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सूचना निदेशक, डीजीपी महोदय, सबसे भी निवेदन करूँगा कि ऐसे ब्लैकमेलर लोगों पर कार्यवाई करें और हम व्यापारियों को इनके उत्पीडन से बचाएं..माननीय मुख्यमंत्री की की मंशा है की बुंदेलखंड में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगें, व्यापार बढ़े लेकिन ऐसे ब्लैकमेलर आपकी मंशा पर पानी फेर रहे हैं..हम व्यापारियों का ऐसे में मनोबल टूटता है..कृपया इनपर कार्यवाई करवाकर उत्पीडन से बचाया जाये..ये कैसे अपनी पत्रकारिता की हनक दिखाकर करोड़ों की सम्पति अर्जित की है..इनके और क्या कारनामें हैं मैं सबकुछ समय रहते उजागर करूँगा..

हमीरपुर से एक पत्रकार द्वारा भेजी गई खबर के आधार पर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *