
टीवी न्यूज़ चैनलों की टीआरपी रेस में हलचल, News18 India अब भी नंबर वन लेकिन गिरा शेयर
नई दिल्ली। बार्क इंडिया ने 40वें सप्ताह (4 से 10 अक्टूबर 2025) की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी हैं। इस हफ्ते हिंदी न्यूज चैनलों की रेस में काफी हलचल देखने को मिली है।
हालांकि News18 India ने लगातार बढ़त बनाए रखते हुए पहला स्थान बरकरार रखा है, लेकिन उसका चैनल शेयर 0.9 अंक घटकर 12.9 पर आ गया। यानी, भले ही टॉप पोजिशन उसके पास रही हो, पर दर्शकों की रुचि में हल्की गिरावट साफ दिखी है।
Aaj Tak और India TV— दोनों प्रमुख चैनलों की टीआरपी में भी कमी दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक, चुनावी कवरेज और प्राइम टाइम स्लॉट में दर्शकों की बंटती पसंद इसका प्रमुख कारण रही।
वहीं दूसरी ओर, TV9 Bharatvarsh, Zee News, Republic Bharat, Times Now Navbharat और News 24 जैसे चैनलों ने मामूली लेकिन स्थिर बढ़त दर्ज की है।
इनमें सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शन News 24 का रहा, जिसने 0.7 अंक की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज करते हुए टॉप-10 की सूची में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
इसी बीच, NDTV India की रेटिंग में न तो कोई गिरावट आई और न बढ़ोतरी—यह स्थिर स्थिति में बना रहा, जो चैनल के स्थायी दर्शक आधार को दर्शाता है।
मीडिया विश्लेषकों का मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ब्रेकिंग न्यूज की “ओवर-सप्लाई” अब पारंपरिक टीवी दर्शकों की आदतों को लगातार बदल रही है। आने वाले हफ्तों में त्योहार सीजन और राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण टीआरपी में फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर 9411111862 को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है