
26वें हफ्ते की TRP रिपोर्ट जारी: News18 इंडिया ने फिर छीना पहला पायदान, Aaj Tak तीसरे स्थान पर
नई दिल्ली। नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनलों की 26वें सप्ताह की टीआरपी रैंकिंग जारी हो गई है। इस सप्ताह मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। पिछले सप्ताह जहां TV9 भारतवर्ष ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पर कब्जा कर लिया था, वहीं इस बार News18 इंडिया ने वापसी करते हुए फिर से नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया है।
टीआरपी सूची में Aaj Tak, जिसे देश का सबसे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल माना जाता है, इस बार तीसरे पायदान पर खिसक गया। जबकि TV9 भारतवर्ष को इस सप्ताह दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
DD News की स्थिति अब भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। हाल ही में चैनल पर शुरू किया गया सुधीर चौधरी का शो ‘डिकोड’ भी फिलहाल कोई बड़ा असर डालता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि इस कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच सूची में अपनी जगह बनाए रखना भी डीडी न्यूज के लिए एक उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है।
टीआरपी के इस हफ्ते के नतीजे एक बार फिर इस बात को साबित करते हैं कि हिंदी न्यूज़ बाजार में प्रतिस्पर्धा लगातार तेज होती जा रही है और दर्शक भी नए प्रयोगों और कंटेंट के हिसाब से अपनी प्राथमिकताएं बदल रहे हैं।
Wk 26’25(28th June-4th July), NCCS All 15+ yrs, 0600-2400 hrs ,Rel.Share % HSM 14 Hindi National News Channel, Unrolled Weekly data TV Screen
News18 India-12.6 UP 0.3
TV9 Bharatvarsh-12.5 DN -1.7
Aaj Tak-11.6 DN -0.1
India TV-10.2 UP 0.7
Zee News-8.9 UP 0.5
Republic Bharat-8.0 DN -0.2
Times Now Navbharat-7.6 DN -0.3
ABP News-7.3 UP 0.7
News Nation-6.0 DN -0.3
Good News Today-4.9 UP 0.1
News 24-4.3 UP 0.3
NDTV India-3.1 UP 0.4
Zee Bharat-1.7 DN -0.3
DD News-1.2 UP 0.1