
देहरादून। मृत्यु सत्य है, परंतु असामयिक निधन सदैव पीड़ादायक होता है। प्रदेश पत्रकारिता के एक मजबूत स्तंभ, वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी (54 वर्ष) का बीती रात लगभग ढाई बजे एम्स ऋषिकेश में एक सर्जरी के दौरान अचानक निधन हो गया। यह समाचार न केवल उनके परिवार और सहयोगियों के लिए बल्कि पूरे पत्रकारिता जगत के लिए गहरी क्षति है।
राकेश खंडूड़ी लंबे समय तक अमर उजाला में उत्तराखंड के स्टेट हेड के पद पर कार्यरत रहे। अपने निर्भीक और निष्पक्ष लेखन से उन्होंने पत्रकारिता को नई दिशा दी। सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को उन्होंने सदैव प्राथमिकता दी और आमजन की आवाज़ को मंच प्रदान किया। उनके निधन से न केवल मीडिया जगत बल्कि पूरे प्रदेश ने एक सजग, संवेदनशील और निर्भीक पत्रकार खो दिया है।
आज दोपहर डोईवाला स्थित उनके निवास से हरिद्वार श्मशान घाट के लिए उनकी अंतिम यात्रा निकली, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राकेश खंडूड़ी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “पत्रकारिता जगत ने एक निष्पक्ष, निर्भीक और संवेदनशील पत्रकार को खो दिया है।” मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राकेश खंडूड़ी का योगदान पत्रकारिता जगत में सदैव स्मरणीय रहेगा। इसी क्रम में नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया और इसे पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया।
राकेश खंडूड़ी का जीवन और कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। वे अपने पीछे एक सशक्त पत्रकारिता की विरासत छोड़ गए हैं, जिसे प्रदेश लंबे समय तक याद रखेगा।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है