
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से मीडियाजगत के लिए एक और दर्दनाक खबर आई है। स्वराज एक्सप्रेस से जुड़े पत्रकार और बिल्डर विकास सिंह सोलंकी ने सोमवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र के समर्थ ड्रीम सिटी कॉलोनी की है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते थे।
परिवारवालों ने बताया कि रात करीब 11 बजे विकास को कमरे में फंदे पर लटका देखा गया। तुरंत उन्हें नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि विकास के मोबाइल पर व्हाट्सएप स्टेटस में आख़िरी बार सिर्फ़ “बाय-बाय” लिखा हुआ मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने यह कदम पूर्व नियोजित तरीके से उठाया।
करीब 40 वर्षीय विकास पेशे से पत्रकार होने के साथ-साथ निर्माण व्यवसाय में भी सक्रिय थे। उनकी शादी महू निवासी एक युवती से हुई थी और वह तीन बच्चों — दो बेटे और एक बेटी — के पिता थे।
प्राथमिक जांच में पुलिस को यह आशंका है कि घरेलू कलह या निजी कारणों से मानसिक तनाव में आकर उन्होंने यह घातक कदम उठाया। फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने अंतिम समय में किसी को कोई संदेश या नोट तो नहीं छोड़ा।
मीडिया जगत के लिए यह घटना बेहद दुखद है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों के भीतर मीडियाकर्मियों द्वारा आत्महत्या का यह दूसरा मामला है, जिसने पत्रकार बिरादरी को हिला दिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। विकास की असमय मौत से उनके परिजन, साथी पत्रकार और जानने वाले सभी लोग स्तब्ध और शोकाकुल हैं।