• December 4, 2024

उत्तराखंड मौसम अपडेट : स्कूल बंद, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

 उत्तराखंड मौसम अपडेट : स्कूल बंद, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

देहरादून: मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। चंपावत में प्रशासन को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड मौसम अपडेट

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

बागेश्वर, मल्मोड़ा और बागेश्वर में आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ ही कक्षा 01 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दे दिए। उन्होंने विचलन की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। चंपावत में भी प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।

मौसम विभाग ने 2 और 3 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, मल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में भारी से बहुत भारी हो सकती है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ने का भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सकर्त रहने के लिए भी कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share