
वरिष्ठ टीवी पत्रकार इरफान कुरैशी ने TV9 नेटवर्क से ली विदाई
नई दिल्ली। टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय और अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार इरफान कुरैशी ने TV9 नेटवर्क से अपने सफर को विराम दे दिया है।
इरफान कुरैशी ने कई वर्षों तक TV9 के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपनी भूमिका निभाई और राजनीतिक, सामाजिक और समसामयिक मुद्दों की रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अहम योगदान दिया। उन्होंने अपनी पत्रकारिता के दौरान कई बड़ी खबरें ब्रेक कीं और दर्शकों के बीच एक भरोसेमंद चेहरा बनकर उभरे।
सूत्रों के मुताबिक, इरफान अब अपने करियर में एक नई दिशा की ओर बढ़ने की तैयारी में हैं। फिलहाल उन्होंने अपने अगले पड़ाव के बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।
TV9 में उनके सहयोगियों और मीडिया जगत ने उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके अब तक के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।