कानपुर। शहर में चर्चित अधिवक्ता और राष्ट्रीय सहारा अखबार में क्राइम रिपोर्टर रह चुके अखिलेश दुबे पर कानूनी शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है। उनके नज़दीकी पत्रकार विपिन गुप्ता को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दुबे के इशारे पर उसने एक संस्थान प्रमुख को कार्यालय में बुलाकर बंधक बनाया और मारपीट की। इस मामले में किदवई नगर थाने में डकैती सहित कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता शैलेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इलाके में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत की थी। इसी बात से नाराज़ होकर अधिवक्ता अखिलेश दुबे ने अपने लोगों के साथ उन्हें धमकाया और 20 लाख रुपये की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो उन्हें कार्यालय बुलाकर जमकर पीटा गया।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर विपिन गुप्ता को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क की छानबीन की जा रही है।
अखिलेश दुबे पर दूसरा गंभीर आरोप
उधर, अखिलेश दुबे और उनके भाई के एक रिश्तेदार पर 3.50 करोड़ रुपये की ठगी का मामला भी सामने आया है। आरोप है कि बिल्डर से निवेश के नाम पर मोटी रकम ली गई, लेकिन बाद में धोखाधड़ी कर पैसा हड़प लिया गया। इस संबंध में पीड़ित बिल्डर ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है।
कानूनी शिकंजा कसता दिख रहा है
लगातार विवादों और आपराधिक मामलों में घिरते अखिलेश दुबे पर अब कानूनी शिकंजा कसता नज़र आ रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों मामलों की जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही बड़ी कार्रवाई की संभावना है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है
