
रुड़की। नगर निगम रुड़की के एक लिपिक को गोपनीय वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में पत्रकार विकास कुमार खरे को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से 50 हजार रुपये की रिश्वत बरामद की गई है। इस सनसनीखेज खुलासे ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
शिकायत और मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 जुलाई 2025 को नगर निगम रुड़की में कार्यरत लिपिक राजीव भटनागर ने कोतवाली रुड़की में तहरीर दी कि पत्रकार विकास कुमार खरे ने नगर निगम कार्यालय में उनकी गोपनीय वीडियो बनाई और उसके एवज में 20 लाख रुपये की मांग की। तहरीर पर तत्काल मुकदमा संख्या 264/25 धारा 308(2)/308(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने संज्ञान लिया और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
योजना के तहत वादी राजीव भटनागर को आरोपी के बताए स्थान कोर अंडरपास भेजा गया, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। इसके बाद व्हाट्सएप कॉल पर आरोपी ने वादी को शान्तरशाह अंडरपास बुलाया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वादी से 50 हजार रुपये लेते ही आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया। तलाशी लेने पर वादी द्वारा दिए गए 50 हजार रुपये आरोपी के पास से बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
-
नाम: विकास कुमार खरे
-
पिता का नाम: स्व. गोपाल
-
निवासी: पदार्था, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार
बरामदगी
-
रिश्वत की रकम: ₹50,000
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
-
मनीभूषण श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुड़की
-
उ0नि0 ध्वजवीर सिंह पंवार
-
उ0नि0 सूरत शर्मा
-
हे0कानि0 230 मेजर सिंह
-
कानि0 1331 अनिल
-
कानि0 656 प्रदीप भण्डारी
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com या whatsapp पर मैसेज करे हमारा no है 9411111862