
अंजना ओम कश्यप के खिलाफ लुधियाना में केस दर्ज, वाल्मीकि समाज ने जताया विरोध
लुधियाना (पंजाब)।
फेमस न्यूज चैनल आजतक की मैनेजिंग एडिटर और जानी-मानी टीवी ऐंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ पंजाब के लुधियाना में केस दर्ज किया गया है। यह मामला वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप से जुड़ा है। साथ ही, एफआईआर में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी का भी नाम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय वाल्मीकि धरम समाज की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अंजना ओम कश्यप ने अपने एक टीवी शो के दौरान महर्षि वाल्मीकि को लेकर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह वीडियो चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया गया था।
वाल्मीकि समाज ने इस टिप्पणी को “धार्मिक असम्मान” बताते हुए कहा है कि इससे पूरे समुदाय की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं। समाज के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शन करेंगे।
संगठन की मांगें और प्रतिक्रियाएं
भारतीय वाल्मीकि धरम समाज के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी यशपाल ने कहा,
“हम अंजना ओम कश्यप की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हैं। उन्होंने पूरे समाज का अपमान किया है। उन्हें राष्ट्रीय चैनल पर आकर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।”
वहीं संगठन के मुख्य संचालक और आम आदमी पार्टी नेता विजय दानव ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा,
“यह केवल धार्मिक भावनाओं का नहीं, बल्कि सामाजिक गरिमा का भी मुद्दा है। हम चाहते हैं कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करे।”
कानूनी कार्रवाई
शिकायत के आधार पर पुलिस ने एस/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(1)(v) और भारतीय दंड संहिता की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया है।
नंबर 4 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह ने बताया कि
“मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी जाएगी। एफआईआर की कॉपी पुलिस कमिश्नर कार्यालय को भेजी जा रही है ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा सके।”
विवाद का असर
सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से चर्चा में है। कई यूज़र्स अंजना ओम कश्यप से माफी की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला” करार दे रहे हैं। फिलहाल अंजना ओम कश्यप या इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर 9411111862 को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है