
एटा से आई है पत्रकारिता की गरिमा को शर्मसार करने वाली खबर।जहां कुछ तथाकथित पत्रकारों पर अपहरण की धमकी देकर वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है।
मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और जिले में पत्रकारों की साख पर सवाल उठने लगे हैं। पत्रकारिता की आड़ में अपहरण की धमकी देकर अवैध वसूली का किया प्रयास! कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्रकारों द्वारा एक युवक और उसके बच्चे के अपहरण की धमकी देकर वसूली करने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।रेलवे रोड स्थित मालगोदाम निवासी एक युवक ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ETV डिजिटल से जुड़े पत्रकार शिवम कश्यप समेत दो अन्य लोगों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने तथा बच्चे के अपहरण की धमकी देकर वसूली की कोशिश की।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय पत्रकारों में रोष है कि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देकर पूरे पत्रकार समुदाय की छवि को धूमिल कर रहे हैं।बता दें कि जिन पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, वे पहले भी कई विवादों में घिरे रह चुके हैं जिनकी कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में चर्चा का विषय बना था वही उनकी गतिविधियां लगातार संदेह के घेरे में रही हैं।अब देखना होगा कि प्रशासन ऐसे मामलों पर कितनी सख्त कार्रवाई करता है और पत्रकारिता को बदनाम करने वालों पर किस तरह नकेल कसी जाती है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com या whatsapp पर मैसेज करे हमारा no है 9411111862