
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला गोबरा नवापारा इलाके से सामने आया है, जहां एक स्थानीय पत्रकार को सड़क निर्माण में घटिया काम उजागर करने की कीमत धमकियों के रूप में चुकानी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक पत्रकार ने हाल ही में सड़क निर्माण कार्य की जमीनी हकीकत कैमरे पर कैद की थी। रिपोर्टिंग में यह साफ दिखाया गया कि करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क महज़ कुछ ही महीनों में टूट-फूट का शिकार हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे।
इसी कवरेज के बाद ठेकेदार आगबबूला हो गया। आरोप है कि उसने पत्रकार को फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, धमकी का वीडियो और ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें ठेकेदार खुलेआम पत्रकारिता की आवाज़ दबाने की कोशिश करता सुनाई देता है।
छत्तीसगढ़ में एक और पत्रकार को ठेकेदार ने धमकाया, घटिया सड़क निर्माण की रिपोर्टिंग का मामला pic.twitter.com/UiTKA94jfv
— bhadas2media (@bhadas2media) August 24, 2025
पत्रकार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है, लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय पत्रकार संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और सरकार से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून लागू किए जाएँ।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने बड़ा सवाल खड़ा किया था। अब दोबारा एक पत्रकार को धमकी मिलना, यह साफ करता है कि प्रदेश में प्रेस की आज़ादी और सुरक्षा दोनों पर गंभीर संकट मंडरा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब भी कोई ईमानदार पत्रकार भ्रष्टाचार और घटिया काम को सामने लाता है, तो उसे दबाने की कोशिश की जाती है। उनका आरोप है कि प्रशासन और ठेकेदारों की मिलीभगत से जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है।
पत्रकारों का कहना है कि अगर इस बार भी प्रशासन ने चुप्पी साधी तो आने वाले दिनों में कोई भी पत्रकार सच्चाई उजागर करने से पीछे हट जाएगा।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com या whatsapp पर मैसेज करे हमारा no है 9411111862