
आज के डिजिटल युग में जहां पत्रकारिता का स्वरूप तेजी से बदल रहा है, वहीं नई पीढ़ी के युवा पत्रकार आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं अमनदिप, जिन्होंने अपने जुनून और लगन के बल पर मीडिया जगत में अलग पहचान बनाई है।
अमनदिप ने पिछले साल अगस्त में देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान उन्होंने मीडिया के विभिन्न आयामों को नज़दीक से समझा और व्यवहारिक अनुभव हासिल किया। डिग्री के बाद उन्होंने ABP न्यूज़ और Kisan India जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए व्यावसायिक पत्रकारिता की बारीकियां सीखी।
इन्हीं अनुभवों के आधार पर अमनदिप ने खुद का एक स्वतंत्र डिजिटल मंच शुरू किया — ‘ख़बर वाटिका.काॅम’। यह वेबसाइट मुख्य रूप से ग्रामीण मुद्दों, पर्यावरण संरक्षण, कृषि और स्थानीय विकास से जुड़ी खबरों पर केंद्रित है।
अमनदिप का मानना है कि पत्रकारिता का असली उद्देश्य समाज के उन वर्गों की आवाज़ बनना है, जिनकी बातें अक्सर मुख्यधारा की मीडिया से गायब रह जाती हैं। उन्होंने कहा, “ख़बर वाटिका का मकसद सिर्फ़ खबर देना नहीं, बल्कि बदलाव की दिशा में जनचेतना जगाना है।”
अमनदिप जैसे युवा पत्रकार इस बात का प्रमाण हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स अब न केवल अभिव्यक्ति का माध्यम बन रहे हैं, बल्कि आत्मनिर्भर पत्रकारिता की नई राह भी खोल रहे हैं।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर 9411111862 को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है