‘टाइम्स नाउ’ को अलविदा कहने के बाद NDTV से जुड़ीं टीवी पत्रकार तनुश्री पुरंदरे, संभालेंगी सीनियर कॉरेस्पोंडेंट की जिम्मेदारी
नई दिल्ली।
टीवी पत्रकार तनुश्री पुरंदरे ने अपने करियर का नया अध्याय शुरू किया है। ‘टाइम्स नाउ’ को अलविदा कहने के बाद अब वे देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ नेटवर्क NDTV (New Delhi Television) से जुड़ गई हैं। चैनल में उन्हें सीनियर कॉरेस्पोंडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तनुश्री पुरंदरे ने ‘टाइम्स नाउ’ में अपनी रिपोर्टिंग और एंकरिंग के जरिए एक मजबूत पहचान बनाई। वे जमीनी मुद्दों, सामाजिक विषयों और राजनीतिक घटनाक्रमों की गहराई से कवरेज के लिए जानी जाती हैं। एनडीटीवी में उनके जुड़ने से चैनल की फील्ड रिपोर्टिंग टीम को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में तनुश्री को उनके संतुलित रवैये और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए सराहा जाता है। उन्होंने टीवी न्यूज़ के कई फॉर्मेट—लाइव रिपोर्टिंग, शो प्रोडक्शन और स्पेशल स्टोरीज़—में काम किया है।
मीडिया जगत में उनकी इस नई पारी को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं। सहयोगियों और दर्शकों ने उन्हें NDTV में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
तनुश्री का NDTV से जुड़ना न केवल उनके करियर के लिए एक अहम मोड़ है, बल्कि चैनल के लिए भी एक अनुभवी और सशक्त पत्रकार को टीम में शामिल करने के रूप में देखा जा रहा है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर 9411111862 को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है
